लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के आगामी अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स ने पीटर मूर्स को कोच पद से हटाए जाने के तरीके पर उठे सवाल का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि यह फैसला बिना सोचे-समझे नहीं लिया गया। मूर्स को विश्व कप और फिर कैरेबियाई दौरे पर इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कोच पद से शनिवार को हटा दिया गया।
मूर्स को हटाए जाने की पुष्टि शनिवार को की गई लेकिन इससे संबंधित खबरें एक दिन पहले ही मीडिया में आने लगी थीं। एंड्र स्ट्रॉस को ईसीबी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
समाचार वेबसाइट बीबीसी के अनुसार ग्रेव्स ने कहा, "ऐसा लगता है कि खबर पहले ही बाहर आ गई, लेकिन इसे ईसीबी द्वारा अंजाम नहीं दिया गया। एक दिन पहले बैठक के दौरान ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन मौजूद थे और सब कुछ ठीक तरीके से हुआ। मूर्स के बारे में लिया गया फैसला अचानक नहीं है।"
ग्रेव्स गुरुवार को ईसीबी के अध्यक्ष के तौर पर जाइल्स क्लार्क का स्थान लेंगे।
मूर्स की विदाई के बाद अब टीम के सहायक कोच पॉल फ्रेबरेस 21 मई से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में टीम के मुख्य कोच पद का जिम्मा संभालेंगे।
इस बीच ऐसी खबरें हैं कि इंग्लिश काउंटी टीम यॉर्कशायर के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी इंग्लैंड के नियमित कोच बनाए जा सकते हैं।