Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC के ट्वीट पर सचिन ने ली चुटकी तो गांगुली ने दिया मजेदार जवाब

ICC के ट्वीट पर सचिन ने ली चुटकी तो गांगुली ने दिया मजेदार जवाब

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ जोड़ियों में शुमार है। सचिन और गांगुली की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में 176 एकदिवसीय साझेदारी की, जिसमें उन्होंने 47.55 की औसत से 8227 रन बनाए।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 12, 2020 19:21 IST
ICC के ट्वीट पर सचिन ने...
Image Source : ICC ICC के ट्वीट पर सचिन ने ली चुटकी तो गांगुली ने दिया मजेदार जवाब

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ जोड़ियों में शुमार है। सचिन और गांगुली की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में 176 एकदिवसीय साझेदारी की, जिसमें उन्होंने 47.55 की औसत से 8227 रन बनाए। अब बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने दावा किया है कि वे मौजूदा वनडे नियमों के हिसाब से 4000 और रन बना सकते थे।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तेंदुलकर और गांगुली के पार्टनरशिप के आंकडें फैंस के साथ साझा किए। ICC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, '' वनडे में किसी अन्य जोड़ी ने 6,000 रन भी पार नहीं किए हैं।"

आईसीसी का ये ट्वीट सचिन तेंदुलकर को काफी पसंद आया और उन्होंने सौरव गांगुली और आईसीसी को टैग करते एक मजेदार ट्वीट कर दिया। सचिन ने लिखा, "पुरानी यादें ताजा हो गई दादी (सौरव गांगुली). आपको क्या लगता है कि रिंग (30 गज) के बाहर सिर्फ चार फील्डर रखने और 2 नई  बॉल के साथ हम कितने रन और बनाने में कामयाब होते?"

सचिन के इस ट्वीट का सौरव गांगुली ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया। गांगुली ने ट्वीट में लिखा, "हम दोनों मिलकर 4000 रन ज्यादा बनाने में सफल होते। 2 नई बॉल। वाह, ऐसा लग रहा है जैसे पहले ही ओवर में कवर ड्राइव से चौका जड़ दिया हो और अगले 50 ओवर तक यही सिलसिला जारी है।"

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम वनडे में बतौर जोड़ी सबसे ज्यादा 8227 रन बनाने के साथ-साथ सलामी जोड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। सचिन और गांगुली ने वनडे में  सलामी जोड़ी के तौर पर 136 पारियों में 49.32 की औसत से 6609 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों के बीच 21 शतकीय साझेदारी और 23 अर्धशकीय साझेदारी हुईं। इस मामलें में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी दूसरे नंबर पर हैं। दोनों ने सलामी जोड़ी के रुप में 4802 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात ये है कि दुनिया की कोई भी जोड़ी वनडे में 6 हजार रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement