Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: सचिन की फेयरवेल स्पीच, जिसे सुनकर आज भी आंखें नम हो जाती हैं

VIDEO: सचिन की फेयरवेल स्पीच, जिसे सुनकर आज भी आंखें नम हो जाती हैं

5 फुट 5 इंच के इस खिलाड़ी का कद क्रिकेट की दुनिया में सबसे उंचा है। सचिन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट को जितना कुछ दिया उससे कहीं ज्यादा पाया।

Written by: Shradha Bagdwal
Published : November 16, 2017 14:11 IST
Sachin Tendulkar Farewell Speech
Sachin Tendulkar Farewell Speech

नई दिल्ली: खेलों के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी को इतना ग्रैंड फेयरवेल नहीं मिला और ना ही किसी खिलाड़ी को करोड़ों फैंस ने दीवनों की तरह चाहा। सचिन के आखिरी मैच का वो नजारा कभी ना भूलने वाला था। हजारों आखें नम... भारी मन से अपने हीरो को विदा होते देखते लोग... ये नजारा तो सिर्फ वानखेड़े स्टेडियम का नहीं था, इसके बाहर भी उनके करोंड़ों चाहनेवालों का हाल कुछ ऐसा ही था।

5 फुट 5 इंच के इस खिलाड़ी का कद क्रिकेट की दुनिया में सबसे उंचा है। सचिन  ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट को जितना कुछ दिया उससे कहीं ज्यादा पाया। सचिन ने अपने आखिरी मैच में 74 रन की पारी खेली। जो उनके फैंस के लिए हर शतक से बढ़कर थी। इसके बाद जब सचिन ने अपने 24 साल की यादों को शब्दों में पिरोया। वो पल सबसे भावुक था। सचिन ने अपने पिता से शुरुआत करते हुए। अपने फैंस के धन्यवाद के साथ अपने शब्दों को विराम दिया।

 
सचिन लगभग 20 मिनट तक बोले लेकिन इस बीच उन्होंने एक बार भी उस कागज की तरफ नहीं देखा क्योंकि वो जो भी बोल रहे थे वो सब उनके दिल से निकल रहा था। मास्टर ने कुछ ऐसे शुरुआत की ''मेरे 24 साल का ये सफर 22 यार्ड्स के बीच घुमता है... मुझे खुद विश्वास नहीं हो रहा कि ये सफर थम गया है। इस मौके पर सचिन ने सबसे पहले अपने पिता को याद किया और उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे इंपोर्टेंट इंसान बताया। इसके बाद सचिन ने अपनी मां का धन्यवाद किया। इसके अलावा उनके सपनों को उनके साथ जीने वाले बड़े भाई अजीत का भी तहे दिल से शुक्रिया किया।

हमेशा से सचिन का साथ का देने वाली अंजलि को वो कैसे भूल सकते थे। सचिन ने कहा कि उनकी जिंदगी की सबसे खूबसूरत पॉर्ट्नरशिप अंजिल के साथ है। ये सुनते ही अंजलि भी खुद का रोक नहीं पाई और उनका चमकते हुए चेहरे पर भी विदाई का गम साफ देखा जा सकता था। इसके साथ ही मास्टर ने अपने करोड़ों चाहने वालों का भी शुक्रिया अदा किया। जिन्होंने सचिन के लिए क्रिकेट को जिया है। सचिन के आखिरी शब्द थे कि वो सचिन सचिन इस गूंज को आखिरी सांस तक नहीं भूलेंगे। बस फिर क्या था सचिन की इस बात ने सभी की आंखें नम कर दी।''

वीडियो देखिए:

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement