Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी के फैन हुए सचिन और सहवाग, ट्वीट कर की तारीफ

शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी के फैन हुए सचिन और सहवाग, ट्वीट कर की तारीफ

16 साल की शेफाली वर्मा गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 34 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया जिसके दम पर टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 28, 2020 16:06 IST
shafali verma, shafali verma news, shafali verma batting, shafali verma strikerate, sachin tendulkar
Image Source : GETTY IMAGES shafali verma

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने महिला टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की तारीफ की है। शेफाली इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया है। 16 साल की इस दाएं हाथ की बल्लेबाज ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 34 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया जिसके दम पर टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।

अपनी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। अभी तक उन्होंने विश्व कप के तीन मैचों में कुल 114 रन बनाए हैं। इस युवा खिलाड़ी ने इस दौरान 172.72 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनसे पहले विश्व कप में इतनी तेज स्ट्राइक रेट से किसी बल्लेबाज रन नहीं किए।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "हमारी टीम ने इस विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। यह रोमांचक मैच था, जिसमें हमने दबाव की स्थिति में अच्छा किया। शेफाली वर्मा को एक और बेहतरीन पारी खेलते देख अच्छा लगा।"

इस पर शेफाली ने जवाब दिया, "आपके शब्दों और समर्थन के लिए शुक्रिया सर। मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देती रहूंगी।"

वहीं सहवाग ने ट्वीट किया, "वाह भाई वाह। लड़कियों ने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को हराया और टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। शेफाली वर्मा रॉकस्टार हैं। आनंद आ रहा है लड़कियों का प्रदर्शन देखने में।"

शेफाली ने सहवाग को भी धन्यवाद देते हुए लिखा, "आपके शब्दों के लिए शुक्रिया सर। आपका समर्थन मेरे लिए काफी मायने रखता है। धन्यवाद।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement