Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 रनों की पारी को ब्रायन लारा ने बताया सबसे अनुशासित

सचिन तेंदुलकर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 रनों की पारी को ब्रायन लारा ने बताया सबसे अनुशासित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003-04 का दौरे पर सचिन तेंदुलकर के 241 रनों की पारी को वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने सबसे अनुशासित पारी करार दिया।

Edited by: Bhasha
Published on: April 05, 2020 13:00 IST
Brian lara on sachin tendulkar, sachin tendulkar brian lara, sachin double hundred vs australia with- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Brian Lara

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में सिडनी में खेली गयी 241 रन की बेहतरीन पारी को ब्रायन लारा ने अनुशासित पारियों में से एक करार देते हुए जीवन में इससे सीख लेने की सलाह दी है। तेंदुलकर ने इस पारी में ऑफ स्टंप से बाहर शॉट नहीं लगाने का फैसला किया था और अपने 241 में से 188 रन केवल लेग साइड में बनाये थे। 

लारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘वह हमारे शानदार खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 241 रन की पारी से जीवन में कुछ भी करने के लिये आवश्यक अनुशासन सीख सकते हैं। ’’ 

तेंदुलकर ने यह पारी तब खेली थी जबकि उनका बल्ला कुंद पड़ा हुआ था। यह ऑस्ट्रेलिया का 2003-04 का दौरा था। तेंदुलकर इस सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 16.40 की औसत से 82 रन ही बना पाये थे। ऑस्ट्रेलिया की रणनीति ऑफ साइड में क्षेत्ररक्षकों की फौज खड़ी करके लगातार ऑफ स्टंप से बाहर की तरफ गेंदबाजी करना था और तेंदुलकर उनके जाल में फंस गये। 

इसलिए जब तेंदुलकर सिडनी में अंतिम टेस्ट मैच खेलने के लिये पहुंचे तो उनकी रणनीति साफ थी, आफ साइड से बाहर जाती गेंदों को नहीं खेलेंगे। कवर ड्राइव नहीं लगाएंगे। तेंदुलकर दस घंटे 13 मिनट और कुल 436 गेंदों पर अपनी रणनीति पर कायम रहे। मास्टर ब्लास्टर ने तब नाबाद 241 रन बनाये जो उस समय उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था। 

इस पारी में उन्होंने इनमें से 188 रन लेग साइड में बनाये और 33 में से 28 चौके इस क्षेत्र में लगाये। तेंदुलकर ने तब कहा था, ‘‘मैं दो बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट हुआ था। इसलिए मैंने वह स्ट्रोक (कवर ड्राइव) नहीं खेलने का फैसला किया। वे लगातार आफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी कर रहे थे और मैंने उन सभी गेंदों को छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद उन्हें मेरी सीध में गेंदबाजी करनी पड़ी और मैंने गेंद की तेजी का फायदा उठाया। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement