2 अप्रैल 2011, यह वही तारीख है जब टीम इंडिया ने 28 साल का सूखा खत्म कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर यह मैच जीता था और इस मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 91 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। धोनी को इस पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। वहीं पूरे टूर्नामेंट में धाकड़ परफॉर्मेंस देने वाले युवराज सिंह मैन ऑफ द सीरीज बने थे।
इन दोनों खिलाड़ियों का टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीताने में अहम किरदार था, लेकिन विनिंग टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना का कुछ और ही मानना है। रैना के अनुसार सचिन तेंदुलकर की कूलनेस इस वर्ल्ड कप जीतने का प्रमुख कारण थी।
सुरेश रैना ने खलीज टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सचिन के बारे में बात करते हुए कहा, ''वह बेहद कूल खिलाड़ी हैं। केवल उनकी ही वजह से हम विश्व कप जीत सके थे।''
ये भी पढ़ें - टी-20 विश्व कप को इस वजह से स्थगित करने के पक्ष में हैं जेसन रॉय
रैना ने आगे कहा, ''उन्होंने ही हर खिलाड़ी को एक कोच की तरह यह विश्वास दिलाया कि हम सब ऐसा कर सकते हैं। वह टीम के दूसरे कोच की तरह दिखाई पड़ रहे थे।''
बता दें, सचिन तेंदुलकर पूरे टूर्नामेंट में 9 मैचों में 482 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 53.55 औसत और 91.98 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए थे।