Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन हुए मोहम्मद कैफ के बेटे की बैटिंग के मुरीद, शेयर किया सोशल मीडिया पर विडियो

सचिन हुए मोहम्मद कैफ के बेटे की बैटिंग के मुरीद, शेयर किया सोशल मीडिया पर विडियो

रेकॉर्ड्स के बादशाह' पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट के ''भगवान'' सचिन तेंदुलकर द्वारा हाल में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस विडियो में क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ का बेटा बैटिंग कर रहा है

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 30, 2017 12:37 IST
Sachin
Sachin

रेकॉर्ड्स के बादशाह' पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट के ''भगवान'' सचिन तेंदुलकर द्वारा हाल में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस विडियो में क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ का बेटा बैटिंग कर रहा है और उसकी बैटिंग देखकर सचिन बागबाग हो गए और उन्होंने इसे शेयर कर दिया. अब लोग इस विडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. ट्विटर पर ही इसे डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

दरअसल, विडियो शेयर में कैफ का बेटा बेहतरीन कवर ड्राइव खेलता नज़र आ रहा है. कैफ के बेटे का यह अंदाज देखकर सचिन बेहद खुश हुए और उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. सचिन ने विडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जूनियर कैफ ने अच्छा खेला, बहुत बढ़िया कवर ड्राइव शॉट. बहुत अच्छा. हमेशा ऐसे ही खेलते रहो.' 

विडियो में कैफ का बेटा बॉलिंग मशीन का सामना कर रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि कैफ के बेटे का जो विडियो सचिन ने शेयर किया है, वह गेमिंग डेस्टिनेशन 'स्मैश' का है. सचिन के इस विडियो को 1800 बार रीट्वीट किया जा चुका है और 24 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे ट्विटर पर लाइक किया है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement