Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईसीसी अवॉर्ड्स में विराट कोहली ने रचा इतिहास, गुरू सचिन तेंदुलकर ने ऐसे दी चेले को बधाई

आईसीसी अवॉर्ड्स में विराट कोहली ने रचा इतिहास, गुरू सचिन तेंदुलकर ने ऐसे दी चेले को बधाई

कोहली ने साल 2018 में किए अपने दमदार प्रदर्शन के कारण मंगलवार को यहां आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी), आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 22, 2019 21:19 IST
आईसीसी अवॉर्ड्स में विराट कोहली ने रचा इतिहास, गुरू सचिन तेंदुलकर ने ऐसे दी चेले को बधाई- India TV Hindi
Image Source : ICC आईसीसी अवॉर्ड्स में विराट कोहली ने रचा इतिहास, गुरू सचिन तेंदुलकर ने ऐसे दी चेले को बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा मंगलवार को यहां साल 2018 के लिए आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर चुने जाने पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी है। कप्तान विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के तीन प्रमुख पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने साल 2018 में किए अपने दमदार प्रदर्शन के कारण मंगलवार को यहां आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी), आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल यह तीनों प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया हो। 

कोहली को बधाई देते हुए सचिन ने ट्वीट किया- कड़ी मेहनत और दृढ़ता हमेशा आपको फायदा देती है। विराट कोहली को आज अनाउंस आईसीसी अवॉर्ड्स में अवॉर्ड्स की हैट्रिक लगाने के लिए बधाई दी! तुम्हारी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। विराट कोहली हमेशा से ही सचिन तेंदुलकर को अपना आइडल मानते आए हैं। 

विराट कोहली को आईसीसी की चुनी गई पुरुषों की टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी बनाया गया है। पिछले साल खेले गए 13 टेस्ट मैचों में कोहली ने 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाए जबकि 14 वनडे में उन्होंने 133.55 के दमदार औसत से 1,202 रन जड़े। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल पांच शतक लगाए, जबकि वनडे में उनके नाम छह शतक रहे। 

 

दुबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के तीन प्रमुख पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने साल 2018 में किए अपने दमदार प्रदर्शन के कारण मंगलवार को यहां आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी), आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल यह तीनों प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया हो। 

(with IANS input)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement