Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने चाइनिज अंदाज में किया विश, जाने कैसे!

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने चाइनिज अंदाज में किया विश, जाने कैसे!

सचिन ने कुलदीप यादव को जन्मदिन की मुबारकबाद चाइनिज अंदाज में दी। जी हां, सही पढ़ा, सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर कुलदीप यादव को विश करने के लिए चाइनिंज भाषा का इस्तेमाल किया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 14, 2018 19:49 IST
Sachin Tendulkar
Image Source : TWITTER/@SACHIN_RT Sachin Tendulkar

भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। कुलदीप यादव मौजूदा समय में भारत के सफल गेंदबाजों में से एक है। कुलदीप को उनके जन्मदिन पर लोग शुभकामनाएं भेज रहे हैं। इसी कड़ी में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें अलग ही अंदाज में विश किया है।

सचिन ने कुलदीप यादव को जन्मदिन की मुबारकबाद चाइनिज अंदाज में दी। जी हां, सही पढ़ा, सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर कुलदीप यादव को विश करने के लिए चाइनिंज भाषा का इस्तेमाल किया। सचिन ने लिखा "चाइनामैन गेंदबाज के लिए चाइनीज में एक मैसेज, 生日快乐 Kuldeep Yadav!祝你未来有一个美好的一年 " इसका मतलब भी सचिन ने अपने ट्विट में बताया। चाइनीज भाषा का मतलब है हेप्पी बर्थडे कुलदीप, मैं आपको भविष्य में एक अद्भुत वर्ष की कामना करता हूं।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी घातक गेंदबाजी से कुलदीप यादव ने मेजबानों को काफी परेशान किया था। उनको इस गेंदबाजी का फायदा आईसीसी रैंकिंग में मिला। उस सीरीज के बाद जारी आईसीसी रैंकिंग में कुलदीप को 20 पायदान का फायदा हुआ था। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कुलदीप यादव जहां 23वें स्थान पर थे वहीं सीरीज के बाद वो आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए।

कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 4 विकेट लिए इस दौरान उनका इकॉन्मी 5.50 का रहा। वहीं जैंपा के खाते में 3 विकेट आए और उन्होंने भी 5.50 की इकॉन्मी से रन खर्च किए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement