Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना तो इस तरह क्रिकेट जगत ने की उनके स्वास्थ्य होने की कामना

सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना तो इस तरह क्रिकेट जगत ने की उनके स्वास्थ्य होने की कामना

सचिन तेंदुलकर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सुनते ही क्रिकेट जगत के तमाम  खिलाड़ियों ने उनके जल्द ही स्वास्थ्य होने की कामनाएं करना शुरू कर दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 27, 2021 11:36 IST
Sachin Tendulkar
Image Source : GETTY Sachin Tendulkar

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान सचिन तेंदुलकर कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। सचिन की खबर सुनते ही तमाम क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों ने उनके जल्द ही स्वास्थ्य होने की दुआएं भी करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में इरफ़ान पठान, आकाश चोपड़ा, और हरभजन सिंह सहती तमाम क्रिकेटरों का नाम जुड़ चुका है। जबकि भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने भी उनके स्वास्थ्य होने की कामना की है। 

सचिन ने ट्वीटर पर लिखा, "मैंने सारी सावधानी बरती और जो भी हो सकता था। सब कुछ किया। इसके बावजूद मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि घर के बाकी सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसलिए मैंने खुद को घर में आइसोलेशन में कैद कर लिया है और डॉक्टर के दिए सारे दिशा निर्देशों का पालन कर रहा हूँ। अंत में मैं सभी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद कहना चाहता हूँ। जो अन्य देशों से भी मेरी साहयता कर रहे हैं। सभी अपना ख्याल रखें।"

जिसके बाद बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जल्द रिकवरी के लिए हमारी तरफ से ढेर सारी दुआएँ आपके साथ हैं।"

वहीं आकाश चोपड़ा ने लिखा, "आपक जल्द से जल्द रिकवर होने की कामना करता हूँ। उम्मीद है कि जल्द ही आप निगेटिव होंगे।"

 

जबकि इरफ़ान पठान, पार्थिव पटेल समेत तमाम क्रिकेटरों ने उनके जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की दुयाएँ सोशल मीडिया पर की हैं।

बता दें कि कोरोना महामारी के बावजूद हाल ही में सचिन तेंदुलकर को काफी दिनों बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान के रूप में खेलते देखा गया था। जहां उनकी कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने फ़ाइनल मैच में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज का खिताब भी जीता था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement