Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन ने सहवाग को तोहफे में दी ये महंगी कार, वीरू बोले शुक्रिया पाजी

सचिन ने सहवाग को तोहफे में दी ये महंगी कार, वीरू बोले शुक्रिया पाजी

वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन से गिफ्ट में मिली कार की फोटो पोस्ट की। सहवाग ने कहा, शुक्रिया सचिन पाजी और बीएमडब्ल्यू इंडिया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 27, 2017 13:05 IST
virender sehwag with his bmw car
virender sehwag with his bmw car

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने किस तरह धमाल मचाया था ये हर क्रिकेट फैन जानता है। जब भी ये दोनों भारतीय बल्लेबाज पिच पर उतरते थे तो गेंदबाजों की शामत तय थी और रनों की बरसात होती थी।

वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर सिर्फ अच्छे जोड़ीदार ही नहीं बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं तभी तो रिटायरमेंट लेने के बावजूद इन दोनों का याराना अब भी बरकरार है। सचिन सहवाग को अपना इतना अच्छा दोस्त मानते हैं कि उन्होंने सहवाग को 1 करोड़ 36 लाख रु. की कार गिफ्ट में दे दी।

वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन से गिफ्ट में मिली कार की फोटो पोस्ट की। सहवाग ने कहा, शुक्रिया सचिन पाजी और बीएमडब्ल्यू इंडिया। अपने जिगरी यार सहवाग को सचिन ने बीएमडब्ल्यू 730 एलडी कार गिफ्ट में दी है, जिसकी कीमत 1.36 करोड़ रु. है। ये कार 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने 114 बार टीम इंडिया के लिए साझेदारी की और 4387 रन बनाए। इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 13 शतक और 18 अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

ये दोनों बल्लेबाज 93 बार ओपनिंग साझेदारी करने उतरे थे और इस दौरान इन्होंने 12 शतकीय साझेदारियां की। सचिन और सहवाग की सबसे बड़ी साझेदारी 182 रन की रही, जो इन दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में साल 2003 में बनाई थी।

आपको बता दें जब सहवाग अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे तो उनकी बल्लेबाजी का अंदाज बिलकुल सचिन जैसा था सहवाग बिलकुल सचिन की तरह ही शॉट लगाते थे और गेंदबाजों की धुनाई करते थे।

बाद में सहवाग के ट्वीट को सचिन ने भी रीट्विट करते हुआ लिखा ' खुशी है कि आपको अपने सपनों की कार मिली !! ये कई सालों से मेरी पसंदीदा कार रही है।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement