Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में दी सर डॉन ब्रैडमैन को 112वें जन्मदिन की बधाई

सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में दी सर डॉन ब्रैडमैन को 112वें जन्मदिन की बधाई

सचिन ने लिखा "लंबे ब्रेक और अनिश्चितता के कारण आज खिलाड़ी चिंतित हैं और ऐसे में ब्रैडमेन उनके लिये प्रेरणा का स्रोत हो सकते हैं। जन्मदिन मुबारक हो सर डॉन।'

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 27, 2020 18:17 IST
Sachin Tendulkar congratulates Sir Don Bradman on his 112th birthday in this manner
Image Source : TWITTER: @SACHIN_RT Sachin Tendulkar congratulates Sir Don Bradman on his 112th birthday in this manner

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 99.94 की औसत से रन बनाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन का आज 112वां जन्मदिन हैं। इस खास मौके पर ट्विटर के जरिए लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें बधाई दी। सचिन ने ब्रैडमैन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जो उन्होंने ब्रैडमैन के 90वें जन्मदिन पर खिंचवाई थी।

इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सचिन ने लिखा ‘सर डॉन ब्रैडमेन दूसरे विश्व युद्ध के कारण कई साल क्रिकेट से दूर रहे लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत फिर भी सर्वोच्च रहा। लंबे ब्रेक और अनिश्चितता के कारण आज खिलाड़ी चिंतित हैं और ऐसे में ब्रैडमेन उनके लिये प्रेरणा का स्रोत हो सकते हैं। जन्मदिन मुबारक हो सर डॉन।'

ये भी पढ़ें - ग्रैग चैपल ने धोनी को बताया पिछले 50 सालों में सबसे प्ररेणादायी कप्तान

ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाये और अगर वह अपनी करियर की अंतिम पारी में शून्य पर आउट होने के बजाय चार रन भी बना लेते तो उनका औसत 100 पहुंच जाता।

ये भी पढ़ें - मैनचेस्टर युनाइटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

बहरहाल ब्रैडमैन का औसत दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिये सपना ही बना रहा है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो कम से कम 20 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में सर्वाधिक औसत के मामले में ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के ही मार्कस लाबुशेन का नंबर आता है जिनका औसत अभी 63.43 की औसत से रन बनाये हैं। लाबुशेन अभी खेल रहे हैं और उनके औसत में परिवर्तन हो सकता है। किसी एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स के लिए नई भूमिका में नजर आ सकते हैं अजिंक्य रहाणे

उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच मैचों में 974 रन बनाये थे। उन्होंने तब वॉली हैमंड (आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1928-29 में 905 रन) का रिकार्ड तोड़ा था। कप्तान के रूप में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाये थे। इंग्लैंड के ग्राहम गूच 1990 में भारत के खिलाफ तीन मैचों में 752 रन बनाकर इसके करीब पहुंचे थे। यह सीरीज अगर पांच मैचों की होती तो गूच संभवत: यह रिकार्ड तोड़ सकते थे। किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक रन और शतक लगाने का रिकार्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement