उनके रिटायरमेंट के बाद 70 साल गुजर चुके हैं और उनके निधन के बाद दो दशक हो चुके हैं लेकिन आज भी सर डॉन ब्रैडमैन का नाम विश्व क्रिकेट से जुदा नहीं हो सका है। उन्होंने अपने करियर में 52 टेस्ट मैच खेले थे और उन्होंने 6996 रन बनाए थे।
इतना वक्त गुजरने के बाद आज भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैडमैन के नाम एक रिकॉर्ड है जिसके आस-पास भी कोई नहीं आ सका है। टेस्ट क्रिकेट में उनका एवरेज 99.94 का था और इसकी बराबरी आज तक किसी ने भी नहीं की है।
ब्रैडमैन ने 29 शतक, 12 दोहरे शतक और 2 तिहरे शतक जड़े थे। आज क्रिकेट जगत उनके 113वें जन्मदिन पर उनको याद कर रहा है। इस खास अवसर पर भारतीय पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 'द डॉन' को श्रद्घांजलि दी। उन्होंने ब्रैडमैन के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है।
तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा, "सर डॉन ब्रैडमैन की बल्लेबाजी प्रतिभा की लोककथा खेल में उत्कृष्टता का पर्याय है। आप इस खेल से जुड़ी महिलाओं और पुरुषों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। सर डॉन, आपकी जयंती पर आपको याद करते हैं।"
Video: PBKS फैंस के लिए खुशखबरी, IPL से पहले 'गेल'स्टॉर्म फिर हुआ चालू
वहीं, सिक्सर किंग युवराज सिंह ने लिखा, "ग्रेट सर डोनाल्ड ब्रैडमैन को उनके जन्मदिन पर याद करते हैं। खेल खेलने वाले अब तक के महानतम खिलाड़ियों में से एक जिन्होंने अपने पीछे प्रेरणा की विरासत छोड़ी है!"