Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नरेंद्र मोदी को बंपर जीत पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने दी बधाई

नरेंद्र मोदी को बंपर जीत पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने दी बधाई

इंग्लैंड में वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "नरेंद्र मोदी जी को बधाई, हमें विश्वास है कि अपने विजन से भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। जय हिंद।"  

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 24, 2019 17:33 IST
Sachin Teandulkar And Virat Kohli Congratulate Pm Modi For his Bumper Win in Lok Sabha Election 2019
Sachin Teandulkar And Virat Kohli Congratulate Pm Modi For his Bumper Win in Lok Sabha Election 2019

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम 23 मई को घोषित हो गए। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत हासिल की। 2019 के आम चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत पर दुनियाभर के नेता नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी। इमरान खान ने ट्वीट में लिखा, "'मैं भाजपा और सहयोगियों की चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करना चाहता हूं।"

इमरान से पहले इजरायल, चीन. रूस, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों के प्रधानमंत्रियों ने भी नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। नेताओँ के अलावा क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियों ने भी मोदी को जीत की मुबारकबाद दी।

इंग्लैंड में वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "नरेंद्र मोदी जी को बधाई, हमें विश्वास है कि अपने विजन से भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। जय हिंद।"

विराट के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। तेंदुलकर ने लिखा, "मैं नरेंद्र मोदी जी और भाजपा को लोकसभा चुनाव 2019 में जीत मिलने पर दिल से धन्यवाद देता हूं। मजबूत और नए भारत का निर्माण करने में देश आपके साथ है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement