Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तेंदुलकर ने मिताली को 5000 वनडे रन बनाने पर बधाई दी

तेंदुलकर ने मिताली को 5000 वनडे रन बनाने पर बधाई दी

नयी दिल्ली: टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत की महिला टीम की कप्तान मिताली राज को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाली विश्व

PTI
Updated : July 07, 2015 21:42 IST
तेंदुलकर ने मिताली को...
तेंदुलकर ने मिताली को 5000 वनडे रन बनाने पर बधाई दी

नयी दिल्ली: टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत की महिला टीम की कप्तान मिताली राज को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाली विश्व की दूसरी महिला खिलाड़ी बनने पर बधाई दी है। 

तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है मिताली राज को 5000 वनडे रन की शानदार उपलब्धि हासिल करने के लिये बधाई। आपसे आगे भी ढेर सारे रन की उम्मीद है। 

मिताली कल बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में अपनी नाबाद 81 रन की पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थी। उनसे पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवड्र्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी। 

आयरलैंड के खिलाफ जून 1999 में अपने करियर की शुरूआत करने वाली 32 वर्षीय मिताली ने अपने 16 साल के करियर में अब तक 157 मैच में 48 . 82 की औसत से 5029 रन बनाये हैं जिसमें पांच शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement