Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन समेत खेल जगत ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को दी बधाई

सचिन समेत खेल जगत ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को दी बधाई

सचिन तेंदुलकर समेत खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 15, 2021 12:23 IST
सचिन समेत खेल जगत ने...
Image Source : SACHIN TENDULKAR सचिन समेत खेल जगत ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को दी बधाई

भारत आज (15 अगस्त) अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस ख़ास मौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से झंडा फहराकर देशवासियों को ख़ास सन्देश दिया। पीएम ने अपने संबोधन में टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीटों की तारीफ करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने हमारा दिल ही नहीं जीता बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है। 

पीएम मोदी के अलावा सचिन तेंदुलकर समेत खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। सचिन ने सोशल मीडिया के जरिये कहा, "भारत हमेशा सर आँखों पर! मैंने हमेशा अपने हेलमेट पर भारत का झंडा गर्व के साथ पहना है और इसने मुझे हमेशा याद दिलाया कि मैंने मैदान पर कदम क्यों रखा। सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद।"

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "जब हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, तो आइए अपने उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और हमारी स्वतंत्रता की नींव रखी। भारत का तिरंगा हमेशा ऊंचा लहराए भारत का झंडा भारत का झंडा जय हिंद….स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।"

पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, "मन में आज़ादी, शब्दों में विश्वास, आत्मा में गर्व। आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को सलाम करें!

https://twitter.com/venkateshprasad/status/1426761340685721601

युवराज ने ट्वीट किया, "75वें स्वतंत्रता दिवस पर हान राष्ट्र की आजादी के लिए लड़ने वाले सभी लोगों के वीरतापूर्ण संघर्ष को याद करते हैं। आजादी अनमोल है, आइए इसका सम्मान करें और जिम्मेदारी से इसका आनंद लें। जय हिन्द।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement