Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SA बनाम WI, विश्व कप 2019 मैच 15: बारिश की वजह से मैच धुला, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज को मिले एक-एक अंक

SA बनाम WI, विश्व कप 2019 मैच 15: बारिश की वजह से मैच धुला, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज को मिले एक-एक अंक

दक्षिण अफ्रीका की टीम सोमवार को साउथैम्पटन के द रोज बाउल मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपने हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : June 10, 2019 20:58 IST
लाइव मैच स्कोर अपडेट दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज, विश्व कप 2019, 9 वां मैच 15 लाइव ब्लॉग मैच मैच ऑ
Image Source : AP लाइव मैच स्कोर अपडेट दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज, विश्व कप 2019, 9 वां मैच 15 लाइव ब्लॉग मैच मैच ऑनलाइन, प्लेइंग 11, वर्ल्ड कप 2019 इंडिया टीवी पर लाइव अपडेट

नमस्कार स्वागत है आपका इंडिया टी. वी. लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट में, विश्व कप-2019 में लगातार तीन मैचों में हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम सोमवार को साउथैम्पटन के द रोज बाउल मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपने हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप लीग मैच में सोमवार को यहां जब आठवें ओवर में दो विकेट पर 29 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद शेल्डन कोटरेल ने हाशिम अमला और एडन मार्कराम को पवेलियन भेजा। बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब क्विंटन डिकाक 17 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अभी खाता नहीं खोला है। 

दक्षिण अफ़्रीका बनाम वेस्टइंडीज़ क्रिकेट स्कोर अपडेट

RSA 28/2 (7.3) MATCH DRAW 

8:50 PM अंपायरों ने अंतिम बार जाकर मैदान में निरिक्षण किया और मैच को ड्रा घोषित किया, साउथ अफ्रीका को अब सेमीफाइनल में जाने के लिए अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे। दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक। 

3:41 PM बारिश की वजह से मैच रुका, साउथ अफ्रीका का स्कोर 29 रन पर दो विकेट, क्रीज पर फाफ डु प्लेसिस 0 तो डी कॉक 17 रन बनाकर टिके हुए हैं।  

3:31 PM 7वें ओवर की पहली गेंद पर कौट्रेल ने एडेन मारक्रम को किये आउट, 5 रन के स्कोर पर विकेट कीपर शाई हॉप को दे बैठे कैच। कौट्रेल के नाम विकेट मेडन ओवर।  

3:25 PM  पांचवे ओवर में कौट्रेल ने दिए 8 रन अंतिम गेंद पर डी कॉक ने मारा शानदार चौका। 

3:23 PM चौथे ओवर में कमर रोच ने दिए 6 रन।

3:18 PM तीसरे ओवर में शेल्डन कौट्रेल की पांचवी गेंद को अमला समझ नहीं पाए और स्लिप में खड़े क्रिस गेल को कैच दे बैठे, 6 रन बनाकर आउट हुए अमला। 

3:11 PM दूसरे ओवर में कमर रोच ने दिए सिर्फ एक रन।

3:08 PM पहले ओवर में शेल्डन कौट्रेल ने तीन रन दिए।

3:00 PM साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और क्विंटन डीकॉक मैदान में उतर चुके हैं।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरॉनन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, केमर रोच, शेल्डन काट्रेल, ओशन थॉमस।

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, बेयरन हेंड्रिक्स।

2:34 PM वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

02:00 PM टॉस, भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस। 

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्टन कॉटरेल। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement