Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SA vs ENG : जोफ्रा आर्चर ने डाली दो खतरनाक बीमर गेंद, आईसीसी कर सकती है सस्पेंड

SA vs ENG : जोफ्रा आर्चर ने डाली दो खतरनाक बीमर गेंद, आईसीसी कर सकती है सस्पेंड

दूसरे दिन का खेल खत्म होने से दो ओवर पहले आर्चर गेंदबाजी करने आए। इनिंग के 19वें ओवर की पांचवी गेंद आर्चर नकल बॉल डालने के प्रयास में बीमर डाल बैठे। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 28, 2019 14:16 IST
jofra archer, england vs south africa, south africa vs england, SA vs ENG 1st Test, Jofra Archer bea
Image Source : GETTY IMAGES SA vs ENG : Jofra Archer bowls two dangerous beamer balls, ICC can suspend

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर खतरनाक बीमर गेंद डालने की वजह से एक इनिंग का सस्पेंशन लग सकता है। दरअसल, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सैंचुरियन के मैदान पर चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की दूसरी इनिंग के दौरान आर्चर ने एक नहीं बल्कि लगातार दो बीमर गेंदें डाली जिसकी वजह से अंपायर ने उनकी गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया और आईसीसी पर इसका फैसला छोड़ दिया। 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने से दो ओवर पहले आर्चर गेंदबाजी करने आए। इनिंग के 19वें ओवर की पांचवी गेंद आर्चर नकल बॉल डालने के प्रयास में बीमर डाल बैठे। अंपायर ने उसे नॉ बॉल करार दे दिया, लेकिन आर्चर एक ने आखिरी गेंद फिर से बीमर डाली जिसकी वजह से स्ट्राइक पर खड़े एनरिच नॉर्टजे बाल-बाल बचे। हालांकि दूसरी बार गेंद नॉ बॉल नहीं थी, लेकिन अंपायर ने आर्चर की गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया।

बात आईसीसी के नियम की करें तो अनुछेद 41.7 के अनुसार अगर कोई गेंदबाज दो बीमर डालता है तो उसपर एक इनिंग का सस्पेंशन लगता है। लेकिन आर्चर के मामले में आईसीसी का कोई फैसला नहीं आया है। तीसरे दिन का खेल शुरु हो गया है और आर्चर मैदान पर दिखाई तो दे रहे हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक उन्होंने अभी तक एक भी ओवर नहीं डाला है।

इस मुद्दे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रवक्‍ता ने कहा, 'मैच रैफरी ने इस मामले को आईसीसी के कम्‍युनिकेशन डिपार्टमेंट को भेज दिया है। हमसे इस मामले को उनके जिम्‍मे छोड़ देने को कहा गया है।'

वहीं दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने बताया, 'मैच के बाद इस बारे में कुछ बात हो रही थी. अंपायरों को इस पर फैसला लेना है. उम्‍मीद है वे सही फैसला लेंगे। मेरे लिए यह एकदम साफ है. आप मैच देख रहे बाकी लोगों के लिए एक उदाहरण पेश कर रहे हैं. आपको सही फैसला लेना है. क्‍या आप अगले मैच तक इस बर्दाश्‍त करेंगे या फिर आप इसे यहीं रोक देंगे?'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement