इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर खतरनाक बीमर गेंद डालने की वजह से एक इनिंग का सस्पेंशन लग सकता है। दरअसल, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सैंचुरियन के मैदान पर चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की दूसरी इनिंग के दौरान आर्चर ने एक नहीं बल्कि लगातार दो बीमर गेंदें डाली जिसकी वजह से अंपायर ने उनकी गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया और आईसीसी पर इसका फैसला छोड़ दिया।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने से दो ओवर पहले आर्चर गेंदबाजी करने आए। इनिंग के 19वें ओवर की पांचवी गेंद आर्चर नकल बॉल डालने के प्रयास में बीमर डाल बैठे। अंपायर ने उसे नॉ बॉल करार दे दिया, लेकिन आर्चर एक ने आखिरी गेंद फिर से बीमर डाली जिसकी वजह से स्ट्राइक पर खड़े एनरिच नॉर्टजे बाल-बाल बचे। हालांकि दूसरी बार गेंद नॉ बॉल नहीं थी, लेकिन अंपायर ने आर्चर की गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया।
बात आईसीसी के नियम की करें तो अनुछेद 41.7 के अनुसार अगर कोई गेंदबाज दो बीमर डालता है तो उसपर एक इनिंग का सस्पेंशन लगता है। लेकिन आर्चर के मामले में आईसीसी का कोई फैसला नहीं आया है। तीसरे दिन का खेल शुरु हो गया है और आर्चर मैदान पर दिखाई तो दे रहे हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक उन्होंने अभी तक एक भी ओवर नहीं डाला है।
इस मुद्दे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रवक्ता ने कहा, 'मैच रैफरी ने इस मामले को आईसीसी के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट को भेज दिया है। हमसे इस मामले को उनके जिम्मे छोड़ देने को कहा गया है।'
वहीं दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने बताया, 'मैच के बाद इस बारे में कुछ बात हो रही थी. अंपायरों को इस पर फैसला लेना है. उम्मीद है वे सही फैसला लेंगे। मेरे लिए यह एकदम साफ है. आप मैच देख रहे बाकी लोगों के लिए एक उदाहरण पेश कर रहे हैं. आपको सही फैसला लेना है. क्या आप अगले मैच तक इस बर्दाश्त करेंगे या फिर आप इसे यहीं रोक देंगे?'