भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को अगले महीने शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये केरल की टीम में शामिल किया गया है। मैच फिक्सिंग के आरोपों में सात साल का प्रतिबंध झेल चुके श्रीसंत का यह पहला टूर्नामेंट होगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में कथित भागीदारी के कारण श्रीसंत पर प्रतिबंध लगाया था।
ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भी बायो बबल में रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानें क्या है वजह?
प्रदेश क्रिकेट बोर्ड ने दस जनवरी से मुंबई में शुरू हो रहे मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिये उन्हें टीम में रखा है। श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध इस साल सितंबर में खत्म हो गया था।
इससे पहले इस महीने की शुरूआत में उन्हें अलपुझा में टी20 टूर्नामेंट खेलना था जो कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया । संजू सैमसन केरल की टीम के कप्तान होंगे जबकि सचिन बेबी उपकप्तान रहेंगे।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : मेलबर्न में शानदार जीत के बाद सिडनी टेस्ट में ये तीन बदलाव कर सकता है भारत
श्रीसंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि की है। इस वीडियो में उन्हें कैप मिली है।
ये भी पढ़ें - आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम
वीडियो को पोस्ट करते हुए श्रीसंत ने लिखा "एक टूटे हुए आदमी की तुलना में कुछ भी मजबूत नहीं है, जिसने खुद को फिर से बनाया है .." सभी के समर्थन और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।