क्रिकेट की दुनिया में अकसर देखा गया है कि खिलाड़ी जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी चमक बिखेरता है उसके बाद ही उसके संघर्ष की कहानी सबके सामने आती है। खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत में कैसी-कैसी परेशानियों का सामना किया, किस तरह उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के लिए महनत की और भी काफी चीजें होती है। लेकिन अब टी20 लीग्स आने से खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से थोड़ी मदद मिलने लगी है। मगर कई देश ऐसे हैं जहां क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय नहीं है और वहां के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचने के बाद भी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिम्बाब्वे के क्रिकेटर रयान बर्ल की कहानी भी कुछ ऐसी है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक समस्या सोशल मीडिया पर साझा की है और मदद की गुहार लगाई है।
रयान बर्ल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फटे हुए जुते की तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है कि क्या हमें कोई स्पॉन्सर मिल सकता है?
रयान बर्ल ने लिखा "हमें एक स्पॉन्सर मिलने का कोई भी मौका है, ताकि हमें हर श्रृंखला के बाद अपने जूते वापस गोंदने की ज़रूरत ना पड़े।"
2017 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू करने वाले बर्ल ने अभी तक 3 टेस्ट, 18 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी वह जिम्बाब्वे की टीम का हिस्सा थे।