Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टीव स्मिथ की तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं : टिन पैन

स्टीव स्मिथ की तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं : टिन पैन

स्मिथ को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। कप्तान ने मैथ्यू वेड की तारीफ की, जिन्होंने दूसरी पारी में 2013 के बाद से अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।

Reported by: IANS
Published : August 05, 2019 23:11 IST
स्टीव स्मिथ की तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं : टिन पैन
Image Source : AP IMAGE स्टीव स्मिथ की तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं : टिन पैन

बर्मिघम। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पैन ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपनी टीम को 251 रनों की शानदार जीत दिलाने वाले स्टीवन स्मिथ की जमकर तारीफ की है। स्मिथ ने मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया। उन्होंने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए। पैन ने मैच के बाद कहा, "उनके बारे में कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। शायद मैंने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन देखा है।" 

स्मिथ को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। कप्तान ने मैथ्यू वेड की तारीफ की, जिन्होंने दूसरी पारी में 2013 के बाद से अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।

उन्होंने कहा, "वेड को मैं पिछले काफी समय से तस्मानिया के लिए खेलते हुए देखा है। वह फॉर्म में है और सही मायनों में अच्छी जगह है।" ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए अंतिम दिन 10 विकेट की दरकार थी और नाथन लॉयन ने छह विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी तथा सीरीज में 1-0 की बढ़त भी दिला दी। 

पैन ने कहा, "पांच दिन के टेस्ट में हमेशा से कठिनाई होती है। आपके ऊपर दबाव होता है। लेकिन हमने दूसरे छोर से भी दबाव बनाया और लॉयन ने शानदार गेंदबाजी की। आज सुबह हमारी गेंदबाजी शानदार रही।" 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement