Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 379 रन बनाने के बाद भी सिर्फ 16 रन से जीत पाई टीम, वनडे मैच में बन गए 742 रन, सब रह गए हैरान

379 रन बनाने के बाद भी सिर्फ 16 रन से जीत पाई टीम, वनडे मैच में बन गए 742 रन, सब रह गए हैरान

क्रिकेट के मैदान पर खेला गया हैरान करने वाला मैच। हुई रनों की बारिश।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 06, 2018 13:47 IST
क्रिकेट मैच का लुत्फ...
क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाते दर्शक

इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट सीरीज रॉयल लंदन कप में एक ऐतिहासिक मैच खेला गया। इस मैच में रनों की बारिश देखने को मिली। ये मुकाबला यॉर्कशायर और लैंकशायर के बीच खेला गया। मैच की सबसे खास बात ये रही कि पहले बल्लेबाजी करते हुए यॉर्कशायर की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 379 रन बना डाले। इसके बावजूद टीम को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और टीम महज 16 रन से ही जीत सकी। यानी विरोधी टीम लैंकशायर ने भी रनों का अंबार लगाते हुए 363 रन ठोक डाले। आइए आपको विस्तार से बताते हैं पूरे मैच का हाल।

यॉर्कशायर ने बनाए 379 रन: पहले बल्लेबाजी करते हुए यॉर्कशायर की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 379 रन बना डाले। यॉर्कशायर की तरफ से एडम लिथ ने 132 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 144 और डेविड विले ने 95 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली। आखिरी के ओवरे में गैरी बैलेंस ने भी अच्छे हाथ दिखाए और 18 गेंदों में 4 चौके, 2 छक्कों की मदद से 38 रन बना डाले। भारत के चेतेश्वर पुजारा ने 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली।

सिर्फ 16 रन से जीत पाई यॉर्कशायर की टीम: यॉर्कशायर की टीम को 379 रन बनाने के बावजूद सिर्फ 16 रन से ही जीत मिल सकी। लैंकशायर के बल्लेबाजों ने भी ताबड़तोड़ खेल दिखाया और रनों का अंबार लगा दिया। लैंकशायर की तरफ से लिआम लिविंगस्टोन ने 44 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 79, कीटन जेनिंग्स ने 70 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 69, डेन विलास ने 34 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। इनके अलावा भी निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी अच्छे हाथ दिखाए। हालांकि बड़े स्कोर का दबाव टीम पर साफ नजर आ रहा था और टीम 49 ओवरों में 363 पर सिमट गई। 

इस मैच में यॉर्कशायर ने 379 और लैंकशायर ने 363 रन बनाए। अगर दोनों टीमों के स्कोर को जोड़ दिया जाए तो ये 742 पहुंच जाता है। यानी मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 742 रन ठोक डाले।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement