भारतीय कप्तान कोहली ने भलें ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कप्तानी में कई विराट कारनामे अपने नाम किए हो लेकिन क्रिकेट की रंगारंग लीग आईपीएल में उनकी कप्तानी का रंग फीका ही रहा है। इंडियन प्रीमीयर लीग में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) टीम आज तक एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है। जिसके चलते आरसीबी ने कप्तान कोहली की तारीफ वाला एक ट्वीट जैसे ही नासा को किया लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
दरअसल, मंगलवार को नासा ने भारत के चंद्रयान मिशन पर गए विक्रम लैंडर के मलबे को खोजकर निकाला। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें कप्तान विराट कोहली और धाकड़ 360 डीग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के द्वारा मारे गए गगनचुम्बी छक्कों से गम हुई गेंदों को खोजने की बात कही गई।
आरसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जिस नासा की टीम ने विक्रम लैंडर को ढूंढ निकाला क्या वो हमारे बल्लेबाज एबीडी और विराट के द्वारा मारे जाने वाले छक्कों से गुम हुई गेंद को ढूंढने में हमारी मदद कर सकता है।?”
आरसीबी का ये ट्वीट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उन्हें फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। इस ट्वीट को करने के बाद लोग कमेंट में लोगों ने लिखना शुरू कर दिया कि हम पता लगाते हैं। आपकी टीम को हमने आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में ज्यादातर सबसे नीचे आखिरी पायदान पर देखा है।
किसी ने टीम को गेंदबाजी पर ध्यान देने की सलाह देते हुए लिखा, नासा की मदद से ही एक अच्छा गेंदबाज भी ढूंढ लीजिए।
एक फैन ने लिखा, 'आधी आरसीबी और आधे आरसीबी के फैन की बेइज्जती तुम लोगों की वजह से होती है।'
इतना ही नहीं किसी ने लिखा, "क्या हम वो गृह ढूँढ़ सकते हैं जहां पर आरसीबी जीत सकती हो।"