जोंस। वेस्टइंडीज के हरफनमौला रोस्टन चेस को 27 नवंबर से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिये टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है जबकि विकेटकीपर निकोलस पूरन टी20 टीम में उपकप्तान रहेंगे। चेस ने सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की जगह ली जो जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में उपकप्तान थे।
वहीं 2019 में पहली बार उपकप्तान बने पूरन ने अपनी जगह बरकरार रखी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा,‘‘चेस के पास अपार अनुभव है और वह साथी खिलाड़ियों तथा कोचों के लिये काफी उपयोगी साबित होगा। कप्तान जैसन होल्डर को मैदान के भीतर और बाहर उससे काफी मदद मिलेगी।’’
ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम में जगह ना मिलने पर इस खिलाड़ी ने कसा मिस्बाह उल हक पर तंज
चेस न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं जबकि आईपीएल का हिस्सा रहे पूरन, टी20 कप्तान कीरोन पोलार्ड, टेस्ट कप्तान होल्डर, फेबियेन एलेन, शिमरोन हेटमायेर, कीमो पॉल और ओशेस थॉमस गुरूवार को पहुंचेंगे। टी 20 मैच आकलैंड (27 नवंबर), माउंट माउंगानुइ (29 और 30 नवंबर) में खेले जायेंगे।