Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे रॉस टेलर

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे रॉस टेलर

रॉस टेलर अपने देश के लिए 99 टेस्ट, 231 वनडे और 100 टी-20 मैच खेल चुके हैं। वह भारत के खिलाफ 21 फरवरी को वेलिंग्टन में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।

Edited by: IANS
Published : February 14, 2020 16:07 IST
ross taylor, new zealand, ross taylor record, ross taylor 100 matches, india vs new zealand, india v
Image Source : GETTY IMAGES Ross Taylor

न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर अपने देश के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने के काफी करीब हैं। टेलर ने कहा है कि अभी तक उन्होंने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है उससे वो काफी खुश हैं। टेलर ने 2006 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अपने देश के लिए 99 टेस्ट, 231 वनडे और 100 टी-20 मैच खेल चुके हैं। वह भारत के खिलाफ 21 फरवरी को वेलिंग्टन में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।

टेलर ने कहा, "मैंने अपने करियर में अभी तक जो हासिल किया है उससे मैं काफी खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं वो कर रहा हूं जो मैं करना चाहता था। मैं हमेशा से न्यूजीलैंड के लिए खेलना चाहता था।"

टेलर ने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया है और इसी कारण वह अभी तक का सफर तय कर सके हैं।

उन्होंने कहा, "मेरे दिल में वेलिंग्टन का विशेष स्थान है। परिवार का समर्थन होना भी खास है। मेरी पत्नी ने तीन बच्चे खुद के दम पर पाले हैं। मेरे बच्चे जानते हैं कि उनके पिता क्या करते हैं। आप चाहे कितने भी रन कर लो अंत में आपका परिवार आपके साथ रहता है।"

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "मेरे परिवार ने काफी कुछ कुर्बान किया है। मेरे बच्चों ने कई शानदार जगहों को देखा है और मेरी बेटी भारत जाना चाहती है।"

टेलर ने अपने देश के लिए 17,000 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement