भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने एक ऐसा रिकॉर्ड कामय किया है जो टीम के कप्तान केन विलियमसन भी नहीं बना सके हैं। रॉस टेलर 18 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने हैं।
आज उन्होंने साउथहैंपटन के हैंपशायर बाउल में खेलते हुए 11 बनाए और मोहम्मद शमी को अपना विकेट थमा बैठे। उन्होंने कीवी टीम के लिए कुल 18007 रन बना लिए हैं जो किसी भी अन्य कीवी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यदा हैं।
रॉस टेलर ने टेस्ट करियर में 7506 रन बनाए, वनडे में 8581 रन बनाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 1909 रन हैं।
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज-
रॉस टेलर- 18007 रन
स्टीफेन फ्लेमिंग- 15289 रन
केन विलियमसन- 15131* रन