इस समय इंग्लैंड में ऐशेज सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ इंग्लैंड को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया है। बर्न्स के इस शतक के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा था, इसी बीच न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिमी निशम ने उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से कर दी।
ट्विटर पर अपने मजाकिया और व्यंग्यात्मक ट्विट के लिए फेमस जिमी निशम ने रोरी बर्न्स के इस शतक के बाद ट्विट करते हुए लिखा 'रोरी बर्न्स के अब पहली इनिंग के बाद विराट कोहली के पूरे ऐशेज करियर से ज्यादा रन हो गए हैं।'
निशम का ये भी व्यंग्यात्मक ट्वीट था। दरअसल, जब भी कोई खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करता है तो उसकी तुलना मौजूदा क्रिकेटरों में से विराट कोहली से जरूर होती है। इसी संदर्भ में निशम ने ट्विट किया।
अगर आपको भी समझ नहीं आया है तो बता दें कि विराट कोहली ना तो इंग्लैंड के खिलाड़ी है और ना ही ऑस्ट्रेलिया के, इसलिए वे ऐशेज सीरीज नहीं खेल सकते हैं। इसी वजह से रोरी बर्न्स ने एक ही इनिंग में विराट कोहली के ऐशेज सीरीज से ज्यादा रन बना लिए हैं।
उल्लेखनीय है, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने लंज तक 44 रनों की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 133 रन रोरी बर्न्स ने ही बनाए हैं। बता दें, ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग 284 के स्कोर पर ही सिमट गई थी।