Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG 1st T20I : रोहित शर्मा नहीं होंगे पहले दो टी20 मैच में टीम इंडिया का हिस्सा, विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

IND vs ENG 1st T20I : रोहित शर्मा नहीं होंगे पहले दो टी20 मैच में टीम इंडिया का हिस्सा, विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने टॉस के दौरान कहा कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती कुछ मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे और केएल राहुल- शिखर धवन की जोड़ी पहले टी20 मैच में शुरुआत करेंगी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 12, 2021 18:46 IST
Rohit Sharma will not play first two T20s, Virat Kohli gave a big statement IND vs ENG 1st T20I
Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma will not play first two T20s, Virat Kohli gave a big statement IND vs ENG 1st T20I 

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली ने टॉस के दौरान कहा कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती कुछ मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे और केएल राहुल- शिखर धवन की जोड़ी पहले टी20 मैच में शुरुआत करेंगी।

विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था " मुझे ऐसा नहीं लगता (कि धवन और राहुल दोनों को प्लेइंग इलेवन में फिट किया जा सकता है)। अगर रोहित खेलते हैं तो काफी सरल है। केएल और रोहित लगातार हमारे लिए टॉप आर्डर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वे दोनों हमारे लिए पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसी स्थिति में, जहां या तो रोहित आराम करते हैं या केएल फिट नहीं होते हैं तो शिखर तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में रहेंगे।" 

कोहली के इस बयान से हर किसी को लगा था कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज रोहित के साथ केएल राहुल करेंगे, लेकिन कोहली के इस बयान ने हर किसी को चौंका दिया है। कोहली ने हालांकि रोहित के बाहर रहने की वजह नहीं बताई है।

रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था। वह भारत की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। रोहित शर्मा ने चार टेस्ट मैचों में 57.50 की औसत से 345 रन बनाए थे। इस दौरान उनके नाम एक शतक भी ठोंका था।

पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमें 

भारत की प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement