Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप2015 : रोहित का शतक, भारत ने दिया 303 रनों का लक्ष्य

विश्व कप2015 : रोहित का शतक, भारत ने दिया 303 रनों का लक्ष्य

मेलबर्न: भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (137) के करियर के सातवें शतक और सुरेश रैना (65) के तेज अर्धशतक की बदौलत मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल

IANS
Updated : March 25, 2015 16:27 IST
विश्व कप2015 : रोहित का...
विश्व कप2015 : रोहित का शतक, भारत ने दिया 303 रनों का लक्ष्य

मेलबर्न: भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (137) के करियर के सातवें शतक और सुरेश रैना (65) के तेज अर्धशतक की बदौलत मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 302 रन बनाए। रोहित ने एंकर की भूमिका निभाते हुए 126 गेंदों का सामना कर 14 चौैके और तीन छक्के लगाए। विश्व कप में यह रोहित का पहला शतक है।

भारत ने मेलबर्न में इस विश्व कप में लगातार दूसरी बार 300 से अधिक स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले उसने अपने दूसरे पूल मैच में द. अफ्रीका के खिलाफ 300 से अधिक रन बनाए थे। खास बात यह है कि मेलबर्न में कोई भी टीम 300 रन से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत नहीं हासिल कर सकी है।

रोहित के साथ चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी करने वाले रैना ने 57 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। रोहित ने शिखर धवन (30) के साथ भी पहले विकेट के लिए 75 और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (6) के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की।

भारत को रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने सधी शुरुआत दिलाई। धवन काफी कूल नजर आ रहे थे। लेकिन 50 गेंदों में तीन चौके लगाने के बाद वह अपना पहला ओवर लेकर आए बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन की गेंद पर स्टम्प कर दिए गए।

शाकिब की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में क्रीज से बाहर निकले धवन को विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने स्टम्प करने में कोई गलती नहीं की।

इसके बाद ग्रुप चरण के आखिरी मैच में इंग्लैंड के आखिरी दोनों विकेट चटका बांग्लादेश को नॉकआउट का टिकट दिलाने वाले रुबेल हुसैन ने अगले ही ओवर में विराट कोहली (3) को चलता कर भारत को दूसरा करारा झटका दे दिया।

रुबेल की ऑफ स्टंप के काफी बाहर जा रही गेंद का पीछा करते हुए कोहली बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे और विकेटकीपर मुशफिकुर ने एकबार फिर शानदार कैच लपक लिया।

इसके बाद अजिंक्य रहाणे (19) और रोहित ने तीसरे विकटे के लिए 36 रन जोड़े। रहाणे आज संघर्ष करते दिखे और इसी कारण वह तासकीन अहमद की एक धीमी गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और एक्ट्रा कवर पर शाकिब के हाथों लपके गए।

रहाणे ने 37 गेंदों पर एक चौका लगाया। इसी विकेट के गिरने के बाद रोहित और रैना ने भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। रैना 273 रनों के कुल योग पर मशरफे मुर्तजा के शिकार हुए।

इससे पहले उन्होंने हालांकि अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

रैना की मौजूदगी में ही रोहित ने अपना शतक पूरा किया और फिर उनकी विदाई के बाद अपने बल्ले का मुंह खोला। रोहित ने रुबेल हुसैन और तासकीन की जमकर खबर ली। रुबेल के एक ओवर में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया।

तासकीन के ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाने के बाद रोहित हालांकि नासिर हुसैन के हाथों लपके गए। यह विकेट 273 रनों के कुल योग पर गिरा।

धौनी 296 के कुल योग पर आउट हुए। अंतिम ओवरों में रवींद्र जडेजा ने तेजी से खेलते हुए 10 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 23 रन जुटाए। रविचंद्रन अश्विन तीन रनों पर नाबाद रहे।

मौसम विज्ञानियओं ने मेलबर्न में गुरुवार को बारिश की आशंका जताई थी। सुब्बह से मौसम खुला हुआ था और तेज धूप थी लेकिन भारतीय पारी के 38वें ओवर के दौरान बारिश आ धमकी। बारिश तेज नहीं थी और उसे सिर्फ पांच मिनट तक खेल को रोका।

एहतियात के तौर पर पिच को ढक दिया गया था लेकिन अम्पायरों ने उसे तुरंत हटाने और फिर चार मिनट के अंतराल के बाद खेल शूरू करने का ऐलान किया। बारिश का आगमन इस मैच के नतीजे के लिहाज से सहज नहीं है। वैसे क्वार्टर फाइनल मैचों के लिए अतिरिक्त दिन रखा गया है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement