Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा समेत ये 5 खिलाड़ी हुए आइसोलेट, बीसीसीआई और सीए करेगी कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने की पड़ताल

रोहित शर्मा समेत ये 5 खिलाड़ी हुए आइसोलेट, बीसीसीआई और सीए करेगी कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने की पड़ताल

इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम से मिलने की इजाजत नहीं होगी, लेकिन यह खिलाड़ी अलग से ट्रेनिंग कर सकेंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 02, 2021 16:59 IST
Rohit Sharma Rishabh Pant and 3 Players isolate, BCCI and CA will investigate Covid-19 protocol brea- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma Rishabh Pant and 3 Players isolate, BCCI and CA will investigate Covid-19 protocol break

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो गयी है। सिडनी टेस्ट से पहले टीम के 5 खिलाड़ी रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ को आइसोलेट कर दिया है। खबर है कि न्यू-इयर की पार्टी के दौरान इन खिलाड़ियों ने बायो सुरक्षा बलल के नियमों का उल्लंघन किया है और बीसीसीआई के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले की अब पड़ताल करेगा।

ये भी पढ़ें - पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में शामिल हुए अर्जुन तेंदुलकर, इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर

इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम से मिलने की इजाजत नहीं होगी, लेकिन यह खिलाड़ी अलग से ट्रेनिंग कर सकेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को जारी किए अपने बयान में कहा "बीसीसीआई और सीए इस मामले की जांच कर रहे हैं और यह निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आउटिंग में जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन है या नहीं।"

ये भी पढ़ें - ​आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर हुए डेल स्टेन, संन्यास पर लिया बड़ा फैसला

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में साथ यह भी कहा कि ये सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग के साथ-साथ यात्रा के दौरान भी बाकी खिलाड़ियों से अलग ही रहेंगे।

बता दें, भारतीय टीम के यह खिलाड़ी जिस रेस्त्रां में खाना खा रहे थे वहां कई फैंस भी मौजूद थे जिनमें से एक ने उनके खाने का बिल भर दिया। इसके बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने उस फैंस को धन्यवाद के तौर पर गले लगाया, जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें - ​सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सौरव गांगुली

हालांकि उस फैन ने यह साफ कर दिया है कि पंत ने उन्हें गले नहीं लगाया था। 

पंत ने बायो बबल के प्रोटोकॉल को तोड़ा है या नहीं इसके लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं आई लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस पर नजर है और वह इस मामले को गंभीरता के साथ ले रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा और इस शहर में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में दोनों ही बोर्ड ने खिलाड़ियों को एतिहात बरतने की सलाह दी है और बाहरी व्यक्ति से किसी भी तरह के संपर्क में आने से सख्ती बरतने को कहा गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement