भारतीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने आज बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्याद मैच खेलने की। रोहित शर्मा आज अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं और वो टी20 में मैच का शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा के पीछे भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।
बात अगर विश्व में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले की खिलाड़ियों की लिस्ट की करें तो इस लिस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक 111 मैचों के साथ टॉप पर है। इसके बाद अब आज रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।
पिछले मैच में रोहित धोनी को पछाड़ते हुए भारत के लिए सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने थे और इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ते हुए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे।
रोहित के नाम अभी तक टी20 में 2452 रन है और वो पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। रोहित के पास विराट कोहली से मात्र 2 ही रन की बढ़त है, लेकिन इस सीरीज में कोहली नहीं खेल रहे तो बाकी बचे दो मैचों में रोहित शर्मा के पास इस बढ़त को मजबूत करने का सुनहरा मौका है।
दूसरे टी20 में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद/शार्दुल ठाकुर।
बांग्लादेश - महमूदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, लिटन दास, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसद्देक हुसैन, अफिफ हुसैन ध्रूबो, अमूल इस्लाम बिप्लब, मुस्तफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अल-अमीन हुसैन।