Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वाइफ रितिका के साथ 'हिटमैन' ने शेयर की Pic, लिखा रोमांटिक कैप्शन

वाइफ रितिका के साथ 'हिटमैन' ने शेयर की Pic, लिखा रोमांटिक कैप्शन

आधे घंटे के अंदर ही इस फोटो पर लाखों लाइक आ गए थे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 14, 2021 22:54 IST
Rohit Sharma Posts Pic With Wife Ritika Sajdeh
Image Source : INSTAGRAM HANDLE/@ROHITSHARMA45 Rohit Sharma Posts Pic With Wife Ritika Sajdeh

इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी अपना ब्रेक एंजॉय कर रहे हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इन दिनों अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा शर्मा के साथ अपना ब्रेक एंजॉय कर रहे हैं। उन्हें 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

उन्होंने बुधवार को अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ एक फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन लिखा, "माय कॉन्स्टैंट।"

आधे घंटे के अंदर ही इस फोटो पर लाखों लाइक आ गए थे।

क्रिकेट की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशशिप में रोहित शर्मा अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं थे। रोहित अच्छी शुरुआत करने के बाद भी अपना विकेट गंवा दे रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 34 रन और दूसरी पारी में 30 रन बनाए थे। रोहित ने इंग्लैंड में सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भी शामिल है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में उनके साथी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो कर सीरीज से बाहर हो गए हैं। गिल की जगह पर मैनेजमेंट केएल राहुल या मयंक अग्रवाल को मौका दे सकता है।

चोटिल होने के बाद प्रैक्टिस पर लौटे अय्यर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया Video

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 4 अगस्त से शुरू होगी और पहला मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement