Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : रोहित शर्मा ने बताया प्लान, क्यों ओपनिंग अवतार में नजर आए कप्तान कोहली

IND vs ENG : रोहित शर्मा ने बताया प्लान, क्यों ओपनिंग अवतार में नजर आए कप्तान कोहली

कोहली के साथ ओपनिंग करने को लेकर रोहित ने माना कि अगर ये टीम के हित के लिए है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 21, 2021 14:49 IST
Rohit Sharma and Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rohit Sharma and Virat Kohli

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के फ़ाइनल और अंतिम 5वीं टी20 मैच में कप्तान विराट कोहली जैसे ही बल्ला लेकर ओपनिंग करने उतरे सभी हैरान रह गए। हालांकि उसके बाद कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी से सभी को बता दिया कि वो एक शानदार सलामी बल्लेबाज भी बन सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके साथ ओपनिंग करने उतरे सलामी बल्लेबाज व टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को भी काफी आनंद आया। रोहित ने भी ओपनिंग करते हुए 64 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कोहली के साथ ओपनिंग करने को लेकर रोहित ने माना कि अगर ये टीम के हित के लिए है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

 
गौरतलब है की मैच में दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 94 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इस साझेदारी के बाद से ही मैच में इंग्लैंड वापसी नहीं कर सका। रोहित ने 64 तो कप्तान कोहली 80 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। जबकि भारत ने 224 का विशाल स्कोर खड़ा करके मैच 36 रन से अपने नाम कर लिया। 

ऐसे में कोहली के साथ ओपनिंग करने को लेकर जीत के बाद रोहित ने प्रेसवार्ता में कहा, "हमारे लिए अच्छी बात ये है कि हमने इस बल्लेबाजी लाइन अप के साथ मैच में जीत हासिल की है। सब कुछ निर्भर करता है कि एक समय में आपका कप्तान क्या सोचता है। मेरे विचार से हमें जरूर बैठ कर एनालिसिस करके सोचना चाहिए कि टीम के लिए क्या सही है। अगर ऐसा सही है तो वो मेरे साथ ओपन करें इसमें कोई गलत काम नहीं है। टीम के हित में किया गया हर एक काम सही होता है।"

कोहली के ओपनिंग प्लान के बारे में रोहित ने कहा, "विश्व कप के लिए अभी काफी समय बचा हुआ है, इसलिए जब उसका समय नजदीक आएगा तब बात की जाएगी। प्लान की बात करें तो हम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाना चाहते थे। इसलिए एक बल्लेबाज को बाहर करना था तो दुर्भाग्य से वो केएल राहुल थे। केएल ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालंकि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर बिठाया क्योकि वो एक मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारना चाहते थे।"

ये भी पढ़े - इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया को हुए 5 बड़े फ़ाएदे, जो आगामी टी20 विश्वकप में दिला सकते हैं जीत  

वहीं रोहित ने आगे कहा, "ऐसा नहीं है कि ये केएलल राहुल को टीम से बाहर किए जाने का कोई संकेत है। ये सब सिर्फ एक मैच के लिए हुआ। आगे चलकर चीजें बदल सकती हैं क्योंकि अभी टी20 विश्वकप में काफी समय बचा हुआ है। हमें टॉप आर्डर में उसके योगदान को भुलाना नहीं होगा। हमारे पास अभी काफी समय है और आगे पूरा आईपीएल बचा हुआ है। जबकि सुनने में आ रहा है कि कुछ टी20 मैच भी खेलने को मिल सकते हैं।"

वहीं अंत में ओपनिंग जोड़ी को लेकर रोहित ने कहा, "हम इस बात से चिंतित नहीं है कि बाहर क्या हो रहा है और बाहर लोग क्या सोच रहे हैं कि किसे खेलना चाहिए और किसे नहीं, यह हमारे लिए मायने नहीं रखता। अच्छी फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को मौका देने में कोई आपत्ति नहीं है और हम उसी पर ध्यान केंद्रित करेंगे। विश्वकप में अभी काफी समय बचा हुआ है, इसलिए आगे चीएजें बदल सकती हैं। मुझे नहीं लगता कि विराट वनडे सीरीज में ओपनिंग करेंगे। इसलिए आगे बात करेंगे तो देखेंगे कि हमने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार सीरीज जीती।"

ये भी पढ़े - टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने डेविड मलान

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ अब तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से होगी। इस तरह टेस्ट और टी20 में हार के बाद इंग्लैंड वनडे सीरीज में हाल एक कीमत पर जीत दर्ज करना चाहेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement