Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs Bangladesh : भारत की टी20 रैंकिंग से खुश नहीं है कप्तान रोहित शर्मा, दिया ये बड़ा बयान

India vs Bangladesh : भारत की टी20 रैंकिंग से खुश नहीं है कप्तान रोहित शर्मा, दिया ये बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने प्रेसकॉर्नफ्रेंस में बताया कि वह भारत की मैजूदा टी20 रैंकिंग से खुश नहीं है और वो चाहते हैं कि भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 का पायदान हासिल करें।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 02, 2019 15:49 IST
Rohit Sharma, India vs Bangladesh, Team India, T20 Series, Arun Jaitley Stadium, Delhi Match- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा ने प्रेसकॉर्नफ्रेंस में बताया कि वह भारत की मैजूदा टी20 रैंकिंग से खुश नहीं है और वो चाहते हैं कि भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 का पायदान हासिल करें। 

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेसकॉर्नफ्रेंस में बताया कि वह भारत की मैजूदा टी20 रैंकिंग से खुश नहीं है और वो चाहते हैं कि भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 का पायदान हासिल करें। रोहित ने कहा "हमने हाल ही में T20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, शायद हम ICC T20I रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं। हम उस संख्या को थोड़ा बढ़ाना चाहते हैं। हम खेल के तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर रहना चाहते हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम इसे हासिल न कर सकें। हम चाहते हैं कि अच्छे से तैयार होकर बड़े टूर्नामेंट आएं।''

इसी के साथ रोहित ने बताया की भारतीय टीम का प्रदर्शन रनों को डिफेंड करते हुए कुछ खास नहीं रहा है और वह उसपर काम कर रहे हैं। रोहित ने कहा "हमने लक्ष्य की एक निश्चित संख्या पर ध्यान दिया है कि कैसे हम लक्ष्य का पीछा करते हैं और सेट करते हैं। जब हम रनों का पीछा करते हैं तो हमारा प्रदर्शन अच्छा रहता है। हम लक्ष्य निर्धारित करने और उनका बचाव करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में खेला गए आखिरी टी20 में हमने पहले एक चिपचिपे विकेट पर बल्लेबाजी की, क्योंकि हम अगले साल टी 20 विश्व कप से पहले खुद को चुनौती देना चाहते थे।"

भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली थी और वेस्टइंडीज से हमने सीरीज जीती थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों से हमने सीरीज हारी थी। टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारत को अपनी कमियों पर सुधार करने की जरूरत है। 

बांग्लादेश के खिलाफ टी 20  श्रृंखला के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुनाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement