भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग को सबसे बेहतरीन कोच बताया। रोहित ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पिटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए बताया कि किसी एक कोच का नाम लेना बहुत मुश्किल है लेकिन जिनके कोचिंग में मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया वह रिकी पोटिंग हैं।
रोहित शर्मा ने कहा, ''साल 2013 आईपीएल में जिस तहर से रिकी पोटिंग ने सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़कर मुझे यह जिम्मेदारी और उसके बाद जैसे उन्होंने एक कोच के तौर सबकुछ संभाला वह बेहद ही शानदार था।''
आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और उन्होंने सीजन के बीच में ही टीम की कप्तानी छोड़कर रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया था।
पोंटिंग को लेकर रोहित ने कहा, ''कप्तानी छोड़ने के बाद वह टीम के सपोर्ट स्टाफ के तौर पर मुंबई इंडियंस के साथ वह जुड़े रहे थे। इस दौरान उन्होंने युवा खिलाड़ियों का शानदार तरीके से मार्गदर्शन किया। मुझे भी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके पास बाकियों के बिल्कुल अलग गेम प्लान रहता था जो कि किसी भी टीम के लिए बेहतरीन होता है।''
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं। आईपीएल में मुंबई की टीम ने सबसे अधिक अबतक 4 बार खिताब पर अपना कब्जा किया है। वहीं रोहित शर्मा ने आईपीएल में 188 मैचों में 4898 रन बनाकर मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं।