भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत जीत की ओर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे भारत की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जी हां, पहली इनिंग में पसली में गेंद लगने के बाद धवन दूसरी पारी में फील्डिंग करने नहीं आ पाए और अब दूसरी पारी में फील्डिंग करने के दौरान भारत के एक और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 43वें ओवर के दौरान जब रोहित शर्मा डीप कवर की दिशा में फील्डिंग कर रहे थे तो एक गेंद रोकने के प्रयास में उनके कंधे में चोट आ गई। रोहित ने गेंद को बाउंड्री के पार तो जाने से रोक लिया लेकिन वो दर्द से इतना कहरा रहे थे कि उठकर गेंद विकेटकीपर तक नहीं फेंक सके।
रोहित इसके बाद मैदान छोड़कर चले गए। अभी तक बीसीसीआई से रोहित शर्मा की चोट पर कोई अपडेट नहीं आई है।
इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा जैंटलमैन गेम भी देखने को मिला। 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर एस्टन ऐगन ने शॉट लगाकर रन दौड़ने लगे थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि रोहित चोटिल हो गए हैं और वो गेंद वापस फेंकने में असमर्थ है तो उन्होंने तीसरा रन लेने से मना कर दिया। इस वजह से क्रिकेट को जैंटलमैन गेम कहा जाता है।
बता दें, भारतीय पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर धवन पुल शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन असमतल उछाल की वजह से पैट कमिंस की गेंद उनकी पसली में लग गई। उस समय धवन 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। धवन ने दर्द में भी अपनी पारी खेलना जारी रखा और 90 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 96 रन बनाए।