भारत को बांग्लादेश के खिलाफ रविवार यानी तीन नवंबर को तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में इस सीरीज में कप्तानी का भार भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर था, लेकिन अब टीम के लिए बुरी खबर यह है कि रोहित चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित के जांग पर गेंद लग गई जिसके बाद वो नेट्स छोड़ कर बाहर चले गए।
शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय बल्लेबाजी कोच विकरम राठोर और श्रीलंका के नुवान सेनेविरत्ने उन्हें गेंद फेंक कर प्रैक्टिस करा रहे थे, तभी एक गेंद रोहित के घुटने के ऊपर जा लगी और रोहित नेट्स छोड़कर बाहर चले गए और वापस नहीं आए। रोहित की इस चोट पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन मैच से दो दिन पहले रोहित की यह चोट भारत के लिए बुरी खबर है।
उल्लेखनी है, वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टेस्ट में ओपनिंग की और अपनी दमदार फॉर्म को जारी रखते हुए टेस्ट क्रिकेट में भी अपना परचम लहराया। भारत ने साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की और रोहित शर्मा ने इस सीरीज में एक दौहरे शतक के साथ 529 रन बनाए थे।