भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन वनडे मैच की सीरीज पर भारत ने 2-1 से जीतकर कब्जा किया। इस सीरीज में भारत के लिए धमाकेदार पारियां खेलने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। रोहित ने इस सीरीज में 86 की बेहतरीन औसत से सबसे अधिक 258 रन बनाए। मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड लेने पहुंचे रोहित शर्मा ने कहा मेरा साल काफी अच्छा रहा लेकिन अगर वर्ल्ड कप जीत जाते तो और अच्छा होता।
रोहित ने मैच के बाद कहा, 'यह निर्णायक मैच था। हम मैच जीतना चाहते थे और कटक में बैटिंग ट्रैक अच्छा है। मुझे दुख है कि मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर पाया, लेकिन राहुल ने कोहली के साथ अच्छी साझेदारी की और मैंने शार्दुल ठाकुर के पुल शॉट काफी इंट्वाय किये। मेरा साल काफी अच्छा रहा लेकिन अगर वर्ल्ड कप जीत जाते तो और अच्छा होता।' रोहित ने कहा कि उन्होंने मैच बखूबी इंजॉय किया।
हिट मैन ने कहा, 'विराट ने अच्छी बैटिंग की और जडेजा के योगदान को अलग नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा शार्दुल जिस तरह से मैच को जीत की तरफ ले गया, यह अद्भुत रहा। टीम में फास्ट बोलर्स का होना हमारे लिए अच्छा है। हम आगे वर्ल्ड कप लाने की कोशिश करेंगे।'
उन्होंने कहा, 'मैं अपनी सीमाओं में खेलना चाहता हूं। खेल की योजना को जानना बहुत जरूरी होता है। जब हम चलना शुरू करते हैं तो मैच जीतना ज्यादा जरूरी होता है। यह उतना जरूरी नहीं होता कि अकेले का प्रदर्शन कैसा रहा।'