इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में जारी वर्ल्ड कप के 38वें मैच में रोहित शर्मा ने 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वर्ल्ड कप 2019 में यह उनका तीसरा शतक है। इसी के साथ वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने की सूची में रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली, मार्क वॉ और मैथ्यू हेडन की बराबरी कर ली है।
वर्ल्ड कप 1996 में वॉ ने, 2003 में गांगुली ने और 2007 में मैथ्यू हेडन ने तीन-तीन शतक जड़े थे। वहीं बात वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के नाम है। संगाकारा ने वर्ल्ड कप 2015 में चार शतक जड़े थे।
उल्लेखनीय है, 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर उतरी तो केएल राहुल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद सारा दबाव रोहित पर आ गया। रोहित ने कोहली के साथ शतकीय साझेदारी पूरी कि, लेकिन कोहली 29वें ओवर में 66 के निजी स्कोर पर प्लांकेट का शिकार बने।
कोहली के आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और शतक जड़ते ही बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वो 37वें ओवर में क्रिस वोक्स का शिकार बने। रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 102 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके लगाए।