कोलंबो: दिनाहास ट्राई सिरीज़ में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है. यूं तो भारत का फ़ाइनल में पहुंचना तय है लेकिन सबसे बड़ी चिंता थी कप्तान रोहित शर्मा का रनों का सूखा. रोहित साउथ अफ़्रीका के दौरे से ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं. इस सिरीज़ में भी रोहित ने तीन मैचों में 0, 17 और 11 रन बनाए थे लेकिन चौथे मैच में उन्होंने धमाकेदार वापसी की.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया. ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 70 रन जोड़े. धवन (35) के आउट होने के बाद भी रोहित शर्मा ने बड़े शॉट लगाने बंद नहीं किए और 42 बॉल पर अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने इस दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए.
ये स्टोरी लिखे जाने तक रोहिथ शर्मा तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर खेल रहे थे. ये रोहित का टी-20 में 13वां अर्धशतक है.