Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने के साथ ही रोहित ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने के साथ ही रोहित ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ दिया। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 05, 2019 14:02 IST
ind vs sa
Image Source : AP IMAGES दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने के साथ ही रोहित ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ दिया। रोहित ने 72 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन पूरे किए। इससे पहले रोहित ने पहली पारी में 176 रन की पारी खेली थी।

इस अर्धशतक के साथ ही रोहित घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में लगातार 7वीं बार 50+ का स्कोर बनाने में सफल रहे। इससे पहले रोहित ने मैच की पहली पारी में 176 रन की पारी खेली थी। रोहित ने भारत में टेस्ट की पिछली 7 पारियों में 82, 51*, 102*, 65, 50*, 176 & 50* रन बनाए हैं।

रोहित अब तक इस मैच में (पहली पारी में 6 छक्के) 9 छक्के लगा चुके हैं और वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा नवजोत सिंह सिद्धू ने किया था। सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ एक ही पारी में 8 छक्के लगाए थे।

रोहित के नाम वनडे, टेस्ट और टी20 में भारत की ओर से एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। रोहित भारत की ओर से वनडे और T20I मैच में क्रमश: सर्वाधिक 16 और 10 छक्के लगा चुके हैं।

यही नहीं, रोहित ने इस अर्धशतक की मदद से विशाखापत्तनम टेस्ट में 220 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में वह बतौर सलामी बल्लेबाज अपने पहले ही टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के केपलर वेसल्स नाम था जिन्होंने सलामी बल्लेबाज के रुप में अपने पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 208 रन बनाए थे। ब्रिसबेन में खेले गए इस टेस्ट मैच में वेसल्स ने पहली पारी में 162 और दूसरी पारी में 46 रनों की पारी खेली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement