Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे सिरीज़ में कमाल करने के बाद रोहित, कुलदीप, चहल ने इंटरव्यू में किया धमाल

वनडे सिरीज़ में कमाल करने के बाद रोहित, कुलदीप, चहल ने इंटरव्यू में किया धमाल

पांच मैचों की वनडे सिरीज में 4-1 से जीती के बाद रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान फुल मस्ती की.

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 05, 2017 19:56 IST
rohit sharma, yuzvendra chahal, kuldeep yadav
rohit sharma, yuzvendra chahal, kuldeep yadav

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुई पांच मैचों की वनडे सिरीज 4-1 से जीती और इसमें रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने जबरदस्त योगदान किया. जीत की मस्ती के बाद अब इन तीनों खिलाड़ियों ने इंटरव्यू के दौरान भी फुल मस्ती की. बीसीसीआई ने हाल ही में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित टीम के दोनों युवा स्टार चहल और कुलदीप का इंटरव्यू ले रहे हैं। इस दौरान तीनों काफी मस्ती के मूड में नज़र आए।

इस इंटरव्यू की शुरुआत करते हुए रोहित कहते हैं मैंने देखा है यार कि आपकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है तो आप फैन फॉलोइंग को कैसे हैंडल करते हैं, ख़ासकर फीमेल फैन्स को?'

युजवेंद्र चहल- 'वैसे तो मैं बहुत ज्यादा बातें करता हूं लेकिन जब भी लड़की सामने होती है तो मेरी बोलती बंद हो जाती है। मेरे साथ ऐसा 3-4 बार हो चुका है। या तो मैं अगर किसी को 5-6 साल से जानता हूं तो बोल सकता हूं, लेकिन अगर ऐसे कोई फर्स्ट टाइम मेरे सामने आता है तो स्माइल करते हुए निकल जाता हूं।'

कुलदीप- 'मेरे लिए ज्यादा आसान है क्योंकि मैं ज्यादा बात नहीं करता। हाय-हैलो होती है, काफी शाय टाइप हूं। ठीक-ठाक हैंडल कर लेता हूं। मैं लड़कियों के बीच ज्यादा नहीं रहा। स्कूल के दिनों में भी मेरा ध्‍यान प्रैक्टिस पर रहता था.

फेवरेट एक्ट्रेस 

चहल- कैटरीना कैफ
कुलदीप- जैकलीन
रोहित- पूरा नाम तो लो यार

पसंदीदा गाड़ी

चहल-पोर्शे'

रोहित- कार का मॉडल?
चहल- कोई भी चलेगा, बस पोर्शे लिखा होना चाहिए
कुलदीप- मस्टैंग 1990s मॉडल
रोहित-अरे वाह, गुड च्वाइस

फ़ेवरेट सेलेब्रिटी 
रोहित- कोई सेलेब्रिटी है जिसका नंबर रखना चाहोगे या जिससे बात करना चाहोगे?
चहल- जो हमारे रेसलर हैं 'द रॉक'।, आप भी थोड़े उनके फैन हैं।
रोहित- कौन-कौन
चहल- ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक
रोहित- कुलदीप आप किसका नंबर रखना चाहोगे?
कुलदीप- डेफिनेटली नेमार जूनियर, मेरे फेवरेट हैं, मैं हमेशा उन्हें फॉलो करता हूं। कभी हुआ तो मिलूंगा भी जरूर.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement