कोरोनावायरस के कहर के बीच सभी भारतीय क्रिकेटर घर पर रहने को मजबूर हैं। सरकार ने लॉकडाउन तो हटा दिया है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी भी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। घर पर रहकर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपना ज्यादातर समय व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स से सवाल-जवाब का एक सत्र खेला जिसमें उन्होंने फैन्स के सवालों के मजेदार जवाब दिये।
इस सत्र में फैन्स ने रोहित से वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर में से फेवरेट खिलाड़ी चुनने के साथ साथ विराट कोहली, केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के बारे में भी एक-एक शब्द कहने को कहा। आइए देखते हैं रोहित ने फैन्स के सवालों का किस अंदाज में जवाब दिया।
भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का दूसरा मैच डे नाइट टेस्ट मैच होगा। भारत ने अभी तक एक ही डे नाइड टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला है। यह मैच कोलकाता में खेला गया था। ऐसे में एक फैन ने पूछा कि सलामी बल्लेबाज होने के नाते आप अपने आप को कैसे तैयार कर रहे हैं। इस पर रोहित ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण होगा।
कोरोनावायरस महामारी की वजह से आईपीएल अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है और टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में एक फैन ने रोहित से पूछा कि आप क्या खेलना चाहेंगे टी20 वर्ल्ड कप या फिर आईपीएल। इस पर रोहित ने कहा कि वह दोनों टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं।
धोनी और विराट कोहली के लिए फैन्स ने जब एक शब्द कहने के लिए कहा तो रोहित ने इसके जवाब में धोनी को लेजेंड कहां वहीं विराट कोहली के लिए सवाल पूछने वाले फैन को उन्होंने स्पेलिंग ठीक करने को कहा।
इसके अलावा जब एक फैन ने सचिन और सहवाग में से फेवरेट खिलाड़ी चुनने को कहा तो रोहित ने जवाब दिया कि मरवाओगे क्या।
देखें रोहित शर्मा के फैन्स को दिए गए बाकी जवाब
.उल्लेखनीय है, हाल ही में रोहित शर्मा ने बताया कि जब 2017 में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था तो उनकी पत्नी भावुक हो गई थी। रोहित ने कहा था ''जब मैं पवेलियन वापस लौट कर ऋतिका से पूछा कि तुम रोई क्यों थीं तो उसने मुझसे कहा कि उन्हें लगा शायद मेरी कलाई में चोट आ गई है जिसकी वजह से वह भावुक हो गई।''
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में 153 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंन 13 चौके और 12 छक्के लगाए थे। इस मैच में भारतीय टीम ने निर्धारिते 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 392 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और भारत ने इस मैच को 141 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था।
उन्होंने कहा, ''जब मैं उस मैच में बल्लेबाजी करने उतरा तो मैंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि मैं दोहरा शतक लगाऊंगा लेकिन जब मैंने 125 रन बना लिए तब मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं ऐसा क्योंकि उस मैं नहीं बल्कि गेंदबाज दवाब में थे और मैं जनाता था कि जब तक मैं कोई गलती नहीं करता हूं मैं आउट नहीं होउंगा और यह मेरे फिर आसान हो गया।"