ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 के 42वें मुकाबले में नामीबिया के खिलाफ 19 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, रोहित ने T20I क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं और इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले विराट कोहली और मार्टिन गुप्टिल ये कारनामा कर चुके हैं।
रोहित शर्मा ने भारत के लिए अभी तक 116 T20I मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.67 की औसत से 2952 रन बनाए हैं। रोहित के नाम इस फॉर्मेट में 4 शतक दर्ज है। T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली 3227 रनों के साथ टॉप पर हैं, वहीं गप्टिल 3115 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है।