इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पूरे फोकस और धैर्य के साथ पारी का आगाज किया और जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन का सामना किया। मगर इस टेस्ट में चोट के बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को अपने जाल में फंसाया।
पारी का 9वां ओवर लेकर आए वोक्स की गेंदबाजी में पहली ही गेंद से धार देखने को मिल रही थी। वॉक्स को शुरुआत से ही स्विंग मिल रही थी और वह आगे गेंदबाजी कर रहे थे, मगर आखिरी गेंद पर उन्होंने लेंथ पीछे खींची और रोहित को अपने जाल में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
देखें वीडियो
बता दें, इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों ने दो-दो बदलाव किए हैं। भारत ने मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को जगह दी है, वहीं इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स के साथ ओली पोप की वापसी हुई है।
इस मुकाबल के लिए दोनो टीमें इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स।