ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच में 137 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम में खुशी का माहौल है। वहीं टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा की खुशी दोगुनी तब हुई जब उन्हें पता चला कि उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। जी हां, रविवार को रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने बेटी को जन्म दिया है।
बेटी के जन्म की खुशी पर रोहित शर्मा बीच टेस्ट सीरीज में ही वापस स्वदेश लौट रहे हैं। सिडनी में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में रोहित टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है की प्लेइंग इलेवन में रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। हालांकि वनडे सीरीज शुरु होने से पहले रोहित शर्मा एक बार फिर टीम के साथ 8 जनवरी को जुड़ जाएंगे।
बीसीसीआई ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा "रोहित शर्मा 8 जनवरी को भारतीय वनडे टीम के साथ जुड़ेंगे। रोहित शर्मा 30 दिसंबर को मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। बीसीसीआई उनको बधाई देता है।"
उल्लेखनीय है, रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था और उसके बाद हर किसी को उम्मीद थी की वो अगले टेस्ट मैच में भी टीम के लिए अच्छा परफॉर्म कर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
बता दें, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेलना है। इस टेस्ट मैच को अगर भारत हार जाता है तो भारत का ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज जीतने का सपना टूट सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ करवा सकता है। ऐसे में भारत की नजरें चौथा टेस्ट जीतने या फिर उसे ड्रॉ करवाने पर होगी।