Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. खेल रत्न के लिए चुने जाने पर बोले रोहित शर्मा,'सचिन, धोनी और कोहली के क्लब में शामिल होना सम्मान की बात'

खेल रत्न के लिए चुने जाने पर बोले रोहित शर्मा,'सचिन, धोनी और कोहली के क्लब में शामिल होना सम्मान की बात'

रोहित ने कहा “सर्वोच्च खेल सम्मान प्राप्त करना बहुत अच्छा लगता है। मैं इस पुरस्कार को पाने के लिए बहुत खुश हूं। मैं खेल मंत्री और बीसीसीआई को मेरा नाम स्वीकार करने और सिफारिश करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।"

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 27, 2020 18:45 IST
Rohit Sharma, being selected for Khel Ratna, said, 'It is an honor to join Sachin, Dhoni and Kohli's
Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma, being selected for Khel Ratna, said, 'It is an honor to join Sachin, Dhoni and Kohli's club'

भारतीय सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान रोहित शर्मा को हाल ही में  देश का सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि पर रोहित ने कहा कि सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है, जिन्हें पूर्व में एक ही पुरस्कार दिया जा चुका है।

बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर अपलोड किए गए वीडियो में रोहित ने कहा “सर्वोच्च खेल सम्मान प्राप्त करना बहुत अच्छा लगता है। मैं इस पुरस्कार को पाने के लिए बहुत खुश हूं। मैं खेल मंत्री और बीसीसीआई को मेरा नाम स्वीकार करने और सिफारिश करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं कड़ी मेहनत करने का वादा करता हूं और अपने देश के लिए प्रशंसा हासिल करता रहूंगा।”

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : केकेआर में क्रिस लिन को रिटेन नहीं करने पर कप्तान दिनेश कार्तिक ने तोड़ी अपनी चुप्पी

 

रोहित ने आगे कहा "यह एक अद्भुत समूह है - इन तीनों नामों (सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली) का हिस्सा बनने के लिए जिन्होंने हमारे देश के लिए चमत्कार किया है और देश के लिए बहुत खुशी मिली है। और इस सूची में शामिल होना एक बड़ा सम्मान है। मैं इसके बारे में बहुत खुश हूं।”

ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में दी सर डॉन ब्रैडमैन को 112वें जन्मदिन की बधाई

उन्होंने कहा “आप अपने देश के लिए कुछ भी करने के लिए पहचाने जाने वाले एक बड़े प्रेरक कारक हैं और मैं हमेशा हमारे देश में खुशी लाने का प्रयास करूंगा।

ये भी पढ़ें - मैनचेस्टर युनाइटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

अंत में उन्होंने कहा “मेरे प्रशंसकों, मेरे समर्थन प्रणाली और मेरे परिवार के लिए - बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके बिना यह संभव नहीं होता। बहुत-बहुत धन्यवाद।”

ये भी पढ़ें - एमएमए में भारत का पहला विश्व चैंपियन बनना है रितु फोगाट का लक्ष्य

बता दें, रोहित शर्मा अभी आईपीएल 2020 के लिए यूएई में है। कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस साल आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से होगा और फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail