Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v ENG, 5th T20I : मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ रोहित शर्मा ने T20I में किया बड़ा कारनामा

IND v ENG, 5th T20I : मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ रोहित शर्मा ने T20I में किया बड़ा कारनामा

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें T20I मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 20, 2021 19:53 IST
IND v ENG, 5th T20I : मार्टिन...
Image Source : GETTY IND v ENG, 5th T20I : मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ रोहित शर्मा ने T20I में किया बड़ा कारनामा 

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें T20I मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए। रोहित ने धमाकेदार अंदाज में महज 34 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े। इस पारी के साथ ही रोहित T20I क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

रोहित ने मार्टिन गुप्टिल (2839) को पीछे छोड़ते हुए ये कारनामा किया। इस मैच से पहले रोहित के नाम 2800 रन थे लेकिन 40वां रन लेने के साथ ही वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। T20I क्रिकेट में अब रोहित के नाम 2864 रन है जबकि कोहली 3000 से ज्यादा रनों के साथ T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।

भूकंप के झटकों के बीच भी टेनिस मैच खेलते रहे खिलाड़ी, हैरतअंगेज Video हुआ वायरल

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 5वें T20I मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ये 5 मैचों की T20I सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला है क्योंकि सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें बराबरी पर चल रही है। इस मुकाबले के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह टी नटराजन को जगह दी है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में उतरे और भारत को शानदार शुरुआत दी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement