भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। रोहित ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
यही नहीं, रोहित भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने 17 पारियों में ये शानदार कारनामा अपने नाम किया। इस मामलें में पहले नंबर पर विनोद कांबली है जिन्होंने महज 14 टेस्ट पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए थे।
IND vs ENG : पिच की आलोचना करने वालों को सुनील गावस्कर ने कहा 'चल फुट', देखें मजेदार वीडियो
गौरतलब है कि भारत ने चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 205 रन पर आउट कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। स्पिनर अक्षर पटेल ने 68 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाये। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले।
4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है और उसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिये बस ड्रॉ की जरूरत है। न्यूजीलैंड फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है।
पाकिस्तान सुपर लीग स्थगित होने पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, पीएम इमरान खान से की ये मांग
(With PTI Inputs)