Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चीते से भी तेज निकले रोहित शर्मा! पकड़ा ऐसा कैच कि स्टेडियम में मौजूद 50 हजार दर्शक रह गए हैरान

चीते से भी तेज निकले रोहित शर्मा! पकड़ा ऐसा कैच कि स्टेडियम में मौजूद 50 हजार दर्शक रह गए हैरान

रोहित शर्मा ने डैरेन ब्रावो का एक ऐसा लाजवाब कैच पकड़ा कि स्टेडियम में मौजूद 50 हजार दर्शक दंग रह गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 06, 2018 21:57 IST
Rohit Sharma
Image Source : BCCI रोहित शर्मा ने डैरेन ब्रावो का एक ऐसा लाजवाब कैच पकड़ा कि स्टेडियम में मौजूद 50 हजार दर्शक दंग रह गए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी का भार रोहित शर्मा बखूबी संभाल रहे हैं। पहले उन्होंने लखनऊ में खेले जा रहे टी20 मैच में 111 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने नाम ढेरो रिकॉर्ड किए, वहीं अब दूसरी पारी में उन्होंने एक ऐसा लाजवाब कैच पकड़ा कि स्टेडियम में मौजूद 50 हजार दर्शक दंग रह गए हैं।

दरअसल, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो 18 गेंदों पर 23 रन बनाकर वेस्टइंडीज की पारी को संभाल रहे थे। 7 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 47/2 था। फिर आठवां ओवर डालने आए बाए हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव।

कुलदीप यादव के ओवर की तीसरी गेंद को पॉइंट की दिशा के मारने के प्रयास में ब्रावो के बल्ले का बाहरी किनारा लगकर गेंद स्लिप की दिशा में गई। वहां रोहित शर्मा फील्डिंग पर मौजूद थे। रोहित ने तेज रफतार से आ रही गेंद को बड़े ही शानदार तरीके से पकड़ा। स्लिप में खड़े रोहित ने इस कैच को पकड़ने के लिए मात्र 0.42 सेकंड का रिफ्लेक्शन टाइम लिया।

उल्लेखनीय है, लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमानों को निर्धारित 20 ओवर में 196 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement